.जनपद जालौन में विभाग द्वारा 04 नगरीय एवं 25 ग्रामीण पेयजल योजनाए अनुरक्षाणाधीन है जिसमें 04 नगरीय योजनाएं तथा 25 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का अनुरक्षण एवं संचालन का कार्य किया जा रहा है। जल संस्थान जालौन द्वारा अनुरक्षित पाइप पेयजल योजनाओं में कुल 22 नग परियोजनाएं संचालित है तथा शेष 03 नग परियोजनाएं बन्द है। जिनकों चालू कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
यहाँ के अधिशाषी अभियंता सोमप्रकाश जी हैं |
SOM PRAKASH
( Executive Engineer )